हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने शनिवार को एक लड़की को बड़े सूटकेस में छिपाकर लड़कों के हॉस्टल में घुसाने की कोशिश की। हालांकि, हॉस्टल गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड की सतर्कता ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
सुरक्षा गार्डों ने शक होने पर सूटकेस खोलकर चेक किया तो उसमें लड़की मिलने पर सभी सन्न रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं की गई है।