Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

राहुल गांधी आज और कल अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर

सांसद राहुल गांधी चार माह बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह दो विधानसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से संवाद करके न सिर्फ पार्टी की जमीनी हकीकत जानेंगे, बल्कि आम जनता की पीड़ा भी सुनेंगे। दिशा की बैठक में भाग लेकर जिले में कराए गए विकास कार्यों की नब्ज भी टटोलेंगे। उनका विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग से वह रायबरेली जाएंगे। इससे पहले बीते 29 अप्रैल को राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए थे।

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार देर शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के मुताबिक दौरे के पहले दिन 10 सितंबर को सांसद राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे बटोही रिसार्ट डिडौली में हरचंदपुर विधानसभा के लोकसभा चुनाव 2024 के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे। सुबह 11.30 बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास स्थित होटल में प्रजापति महासभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

दोपहर एक बजे शहर के गोरा बाजार में सम्राट अशोक का स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2.20 बजे राहुल गांधी राही ब्लॉक क्षेत्र के मुलिहामऊ में अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधरोपण करेंगे। शाम 3.30 बजे विधानसभा ऊंचाहार के 2024 के बूथ अध्यक्षों से बटोही रिसार्ट में संवाद करेंगे।
इसके बाद एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम करेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी सुबह नौ बजे एनटीपीसी ऊंचाहार में आम जनता, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 11 बजे बचत भवन में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेकर विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।

सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे को लेकर एसपी ने रूट डायवर्जन चार्ट जारी किया है। इस चार्ट के तहत लालगंज से रायबरेली की ओर आने वाले भारी वाहन दोसड़का से डायवर्ट होकर ढकिया चौराहे से होकर हरचंदपुर चौराहे से जाएंगे। लखनऊ से रायबरेली की ओर आने वाले भारी वाहन बछरावां चुरुवा बार्डर से हरचंदपुर चौराहे से लालगंज की तरफ जाएंगे। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन लालगंज तिराहे से गुरुबक्शगंज चौराहा होते हुए बछरावां चुरुवा बार्डर से निकलेंगे। प्रतापगढ़ से आने वाले भारी वाहन जगतपुर से होकर डलमऊ, लालगंज होकर गुरुबक्शगंज से निकलेंगे। डायवर्जन की व्यवस्था के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। डायवर्जन की व्यवस्था 10 सितंबर को सुबह 9 से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इसी तरह 11 सितंबर को भी इसे लागू रखा जाएगा।