Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

आर अश्विन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर जानकारी दी

इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अश्विन ने अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. एक्स हैैंडल पर IPL से रिटायर होने का ऐलान करते हुए अश्विन ने अपने इस बड़े फैसले के पीछे की वजह भी बताई .अश्विन ने बताया है कि वो अब क्या करने वाले हैं. अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 5 टीमों के लिए योगदान दिया है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 221 मैच खेले हैं. अश्विन ने एक्स हैंडल पर लिखा ये जिंदगी का खास दिन है. कहते हैं हर चीज का अंत एक नई शुरुआत लेकर आती है. और, मेरी इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है. संन्यास लेते हुए अश्विन ने आईपीएल, BCCI और उन सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वो खेले.

अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 16 साल में 5 टीमों के लिए अपना योगदान दिया है. साल 2009 में IPL के दूसरे सीजन में उन्होंने डेब्यू किया था. तब CSK के साथ शुरू हुआ सफर CSK पर ही आकर खत्म भी हुआ. अश्विन ने IPL 2025 में भी CSK का ही हिस्सा थे. इस बीच उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी मैच खेले. अश्विन ने कुल 221 IPL मैच खेले, जिसमें 187 विकेट लेने के अलावा उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 833 रन भी बनाए हैं.