Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मनोज कुमार के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, देशभक्ति को उजागर करने की कोशिशों को किया याद

मशहूर अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और फिल्म निर्माता करण जौहर सहित फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने शुक्रवार को सिनेमा आइकन मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने उनकी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों और देशभक्ति को उजागर करने की उनकी कोशिशों को याद किया। मनोज कुमार की फिल्मों ने 1960 और 1970 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज किया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया।

एक बयान में आमिर खान ने कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि मनोज कुमार की फिल्मों से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। आमिर खान ने कहा, "मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता या फिल्म निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे एक संस्था थे। मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जो उन्हें आम आदमी के बहुत करीब लाती थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।" 

सलमान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "मनोज कुमार जी... एक सच्चे दिग्गज। अविस्मरणीय फिल्मों और यादों के लिए धन्यवाद।" कई देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने मनोज कुमार को फिल्म जगत की सबसे बड़ी पूंजी करार दिया। 

अभिनेता अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मैं उनसे यह सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई और भावना नहीं होती और अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने के लिए आगे नहीं आएंगे, तो कौन आएगा? वे बहुत अच्छे इंसान थे और हमारे फिल्म जगत की सबसे बड़ी पूंजी थे। श्रद्धांजलि मनोज सर। ओम शांति।" 

फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि मनोज कुमार की परिवार के जीवन विशेषकर फिल्मी सफर, में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार ने उनके दिवंगत पिता वीरू देवगन को "रोटी कपड़ा और मकान" फिल्म में 'एक्शन निर्देशक' के तौर पर पहला मौका दिया था और वहां से, उनका सहयोग फिल्म 'क्रांति' तक जारी रहा और ये फिल्म अब भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा है।

अजय देवगन ने कहा, "मनोज जी की फिल्में 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'शोर', 'क्रांति' सिर्फ फिल्में नहीं थीं, ये राष्ट्रीय भावनाएं थीं। उनकी रचनात्मक प्रतिभा, अटूट देशभक्ति और कहानी को गहराई से कहने की क्षमता ने एक ऐसा मानक स्थापित किया है, जिसकी बराबरी बहुत कम लोग कर पाए हैं।" 

सनी देओल ने कहा कि मनोज कुमार ने ऐसे किरदार निभाए जो "वीरतापूर्ण और मानवीय दोनों थे।" उन्होंने कहा, " उनकी फिल्मों में देश और देशवासियों के लिए प्रेम झलकता था। सिनेमा जगत के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। एक युग का अंत।" अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि कुमार हिंदी सिनेमा के स्तंभ थे। बाजपेयी ने कहा, "उनकी कला ने भारत की भावना को अद्वितीय ढंग से व्यक्त किया। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।" 

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि देश ने एक 'सिनेमा दिग्गज' खो दिया है। जौहर ने कहा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता को खो दिया। मुझे बचपन में देखी फिल्म 'क्रांति' की याद आ रही है... मैं अन्य बच्चों के साथ फर्श पर उत्साह से बैठा था और स्क्रीनिंग रूम फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और फिल्म जगत के दिग्गजों से भरा हुआ था... ये फिल्म का शुरुआती, चार घंटे लंबा संस्करण था। मनोज जी ने अपनी फिल्म को बहुत जल्दी दिखाया था ताकि वे सभी से प्रतिक्रिया ले सकें और अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए राय जुटा सकें। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था।" 

फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर कुमार की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "वो कौन थी, गुमनाम, शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति.. सूची लंबी है.. मनोरंजन के लिए और आपके बाद आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।" 

अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगन रनौत ने कहा, "वे एक महान कलाकार थे, जिन्हें उनकी देशभक्ति के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई। फिल्म उद्योग को इस बात पर गर्व है कि ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार उसका हिस्सा रहे। हम भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।" फिल्म निर्माता जोया अख्तर, विवेक अग्निहोत्री, हंसल मेहता और कुणाल कोहली ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया।