Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

अगले दो-तीन दिन उत्तर-पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, Delhi-NCR में हल्की बारिश की उम्मीद

New Delhi: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तक इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा, "हमने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। अगले दो दिनों तक हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रहेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली एनसीआर में आज और कल 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की रफ्तार के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश की उम्मीद है। फिलहाल इस क्षेत्र में तापमान सामान्य से कम है। तीन दिनों के बाद ये धीरे-धीरे बढ़ेगा और सामान्य के करीब आ जाएगा।"