Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

राजस्थान में अगले एक हफ्ते तक कम बारिश की संभावना

राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 20 जुलाई से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना बेहद कम है। बीते दिनों की अच्छी बारिश के बाद अब मानसून फिलहाल शांत होता दिखाई दे रहा है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश का कोई खास संकेत नहीं है। पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है और उमस बढ़ने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान न तो कोई बड़ा लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय है और न ही मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर बनी हुई है। इसी कारण से राज्य के अधिकतर हिस्सों में 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक मौसम सामान्य या शुष्क बना रह सकता है। यह स्थिति कृषि के लिहाज से थोड़ी चिंताजनक जरूर हो सकती है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक कम बारिश हुई है।

हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी बताया है कि 27 और 28 जुलाई के आसपास मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है, जिससे पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर से अच्छी बारिश की संभावना बन सकती है। ऐसे में किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़ी नवीनतम जानकारी पर नज़र बनाए रखें।