Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सुकेश चंद्रशेखर की धमकियों से परेशान जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस पिछले कुछ समय से सुकेश चंद्रशेकर मामले को लेकर चर्चा में हैं. उनसे 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ भी कर चुकी है. जैकलीन जहां अभी भी इस मामले में फंसी हैं वहीं सुकेश चंद्रशेखर जेल में कैद है. लेकिन एक्ट्रेस का दावा है कि पिछले कुछ समय से सुकेश लगातार उन्हें जेल से चिट्ठियां लिखकर भेज रहा है और एक्ट्रेस को परेशान कर रहा है. अब इस मामले में जैकलीन ने दिल्ली पुलिस के कमीश्नर संजय अरोड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

जैकलीन फर्नाडिस ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखकर कम्प्लेन की थी. उन्होंने इसमें लिखा- मैं एक रिस्पॉन्सिबिल सिटिजन हूं. मुझे जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है. अभी ये मामला देश के कानून के दायरे और उसकी पारदर्शिता से काफी दूर है. स्पेशल शेल द्वारा सरकारी गवाह बनाए जाने के बाद से मुझे सुकेश लगातार टारगेट कर रहा है और अपना निशाना बना रहा है. मेरे ऊपर लगातार साइकोलॉजिकल प्रेशर बनाया जा रहा है. जेल की सलाकों के पीछे बैठा सुकेश मुझे लगातार धमकिया दे रहा है और परेशान करने के नए पैंतरे अपना रहा है.