Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

DMDK फाउंडर और एक्टर विजयकांत का निधन

देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के फाउंडर और अभिनेता विजयकांत का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. गुरुवार तड़के जारी पहले बुलेटिन में अस्पताल ने बताया था कि विजयकांत कोरोना पॉजिटव पाए हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. विजयकांत को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद वेंटिलेटर पर लिया गया था.

विजयकांत को मंगलवार देर शाम फिर से तबीयत खराब होने के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक बयान जारी कर कहा गया था कि डीएमडीके अध्यक्ष कैप्टन विजयकांत को नियमित जांच के लिए 15 दिनों के बाद अस्पताल लाया गया था. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और चिकित्सीय जांच के बाद गुरुवार को घर लौट जाएंगे.