Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

एमी में बुलंद हुआ देश का झंडा, एकता कपूर भी सम्मानित

टेलिवीज़न और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में बड़े सम्मान से नवाज़ा गया है. एकता कपूर को इंटरनेशन एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें कला और मनोरंजन की दुनिया में उनके योगदान के लिए एमी ने ये सम्मान दिया है.

अवॉर्ड को जीतने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होनें कहा, “मैं एमी अवॉर्ड को घर लेकर आ रही हूं.” फैंस भी उन्हें इस अवॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं.