Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के तहत रेडिएशन थेरेपी का दौर किया पूरा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के तहत अपनी रेडिएशन थेरेपी का एक दौर पूरा कर लिया है। उनकी सहयोगी केली स्कली ने बताया कि बाइडेन का इलाज फिलाडेल्फिया के पेन मेडिसिन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेंटर में चल रहा था। 82 साल के बाइडेन ने जनवरी में राष्ट्रपति पद छोड़ दिया था। उन्होंने पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस के बाद चुनावी दौड़ से नाम वापस ले लिया था। उस समय उनकी उम्र, सेहत और याददाश्त को लेकर चिंताएं जताई गई थीं।

बाद में ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता, जो बाइडेन के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति थीं। मई में बाइडेन के दफ्तर ने बताया था कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है, जो हड्डियों तक फैल चुका है। उन्हें ये बीमारी तब पता चली जब उन्होंने यूरिन से जुड़ी तकलीफों की शिकायत की थी।डॉक्टरों ने बताया कि बाइडेन का ग्लीसन स्कोर नौ है, ये कैंसर का आक्रामक रूप है। इसके अलावा, पिछले महीने बाइडेन ने अपने माथे से त्वचा कैंसर के घाव हटाने के लिए सर्जरी भी कराई थी।