Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Big Boss 19 में कुनिक्का-तान्या भिड़ीं, नेहल चुडासमा को मिला नॉमिनेशन पावर

Big Boss 19: बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी पूरी तरह सुर्खियों में रहीं। शो में उन्होंने न सिर्फ़ अपने साथी कंटेस्टेंट आवेज दरबार पर निशाना साधा बल्कि अमाल मलिक को भी उनके बारे में बातें बताईं।

नीलम और कुनिक्का की तकरार
नीलम ने घर के कामों में ज़ीशान क़ादरी की मदद की। इस पर कुनिक्का सदानंद ने ताना मारा कि नीलम सबको खुश करने और "अच्छी इंसान" की इमेज बनाने के लिए ये सब कर रही हैं। आवेज दरबार ने पहले ही नीलम की स्ट्रैटेजी उजागर की थी, इस वजह से नीलम ने गुस्सा आवेज पर निकाला।

अमाल मलिक को किया भड़काने की कोशिश
गुस्से में नीलम ने अमाल मलिक से कहा कि आवेज ने खुद बताया है कि वो पिछले चार हफ्तों से उनसे झगड़ा करना चाहते हैं। इससे घर के अंदर माहौल और गरम हो गया।

रोटियों पर विवाद
रसोई में रोटियों को लेकर भी हंगामा हुआ। कुनिक्का ने कहा कि काफी रोटियां बन चुकी हैं, लेकिन मृदुल ने बताया कि सब खत्म हो गई हैं। कुनिक्का ने अशनूर कौर को टारगेट करते हुए कहा कि उसे और रोटियां बनानी चाहिए थीं। इस पर तान्या मित्तल ने अशनूर का साथ दिया और कुनिक्का से भिड़ गईं।

अमाल की अधूरी मोहब्बत
बीबी रेडियो पर अमाल मलिक ने अपनी वन-साइडेड लव स्टोरी शेयर की। उन्होंने उस लड़की का नाम तो नहीं लिया, लेकिन गाना गाते हुए सबको इमोशनल कर दिया। सीक्रेट रूम में बैठी नेहल चुडासमा भी उनकी इस कहानी से भावुक हो गईं।

नेहल को मिला स्पेशल पावर
इस बार के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को दो टीमों में बांटा गया – प्रणीत मोरे की टीम और शहबाज़ बडे़शा की टीम। दोनों को एक्टिंग और मिमिक्री करके एंटरटेन करना था। लेकिन इस बार ऑडियंस नहीं बल्कि सीक्रेट रूम में बैठी नेहल चुडासमा ही तय करेंगी कि कौन हारेगा और कौन जीतेगा। जो टीम हारेगी, वही पूरे हफ़्ते के लिए नॉमिनेट होगी।