फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्होंने "तनु वेड्स मनु" के को-स्टार आर. माधवन के साथ नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना ने ये ऐलान फिल्म "इमरजेंसी" की रिलीज के कुछ दिन बाद किया।
"इमरजेंसी" में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन और प्रोड्यूस कंगना रनौत ने किया है। "इमरजेंसी" 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बिना टाइटल वाली फिल्म का क्लैपरबोर्ड दिखाया गया है।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "फिल्म के सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है।" कंगना और आर. माधवन की इस अपकमिंग फिल्म को विजय डायरेक्ट करेंगे और प्रोड्यूस ट्राइडेंट आर्ट्स के आर रविंद्रन करेंगे।
कंगना रनौत और आर. माधवन की ये जोड़ी इससे पहले आनंद एल. राय की साल 2011 में आई रोमांटिक कॉमेडी "तनु वेड्स मनु" में नजर आ चुकी है। बॉक्स ऑफिस ये फिल्म काफी हिट रही थी। इसके बाद 2015 में "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स" नाम से इसका सीक्वल रिलीज किया गया। आर. माधवन ने हाल ही में ज़ी5 की फिल्म "हिसाब बराबर" में काम किया है।