Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के सितारों की बकेट लिस्ट में भारत, कहा- कार और स्कूटर से सैर की ख्वाहिश

हॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन फ्रेंचाइजी 'मिशन: इम्पॉसिबल' के कलाकार भारत की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत उनकी "बकेट लिस्ट" में सबसे ऊपर है। कलाकारों ने इच्छा जताई कि वे मुंबई की सड़कों पर कार का पीछा करने वाले दृश्य फिल्माना चाहते हैं — शायद मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार स्टंट या ट्रैफिक से भरी गलियों में स्कूटर की सवारी भी।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग" में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एसाई मोरालेस इस गर्मी में भारत आने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं उनके सह-कलाकार साइमन पेग का कहना है कि वे भारत के अलग-अलग शहरों और समुद्र तटों की यात्रा करना पसंद करेंगे। अभिनेत्री हेले एटवेल ने भी भारतीय व्यंजनों के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यहां का खाना बेहद पसंद है।

‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ इस लोकप्रिय एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी की आठवीं और संभवतः अंतिम फिल्म है, जिसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। फ्रैंचाइजी की सभी किस्तों में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने मुख्य किरदार ‘एथन हंट’ निभाया है, जो एक चतुर और साहसी जासूस एजेंट है।

हॉलीवुड अभिनेता साइमन पेग भारत आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और चाहते हैं कि "मिशन: इम्पॉसिबल" फ्रैंचाइजी की अगली किस्त मुंबई में शूट की जाए। फ्रैंचाइजी अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, खासकर विदेशी लोकेशंस पर फिल्माए गए कार और बाइक चेज के लिए मशहूर रही है। 

साइमन पेग ने चुटकी लेते हुए कहा, "शायद मुंबई में कार का पीछा करना। क्या मुंबई में कार का पीछा करना संभव है या ये बस ट्रैफिक जाम जैसा होगा?" उनके सह-कलाकार ग्रेग टार्जन डेविस ने भी इस आइडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मुंबई में कार का पीछा करना पागलपन होगा।"

अभिनेत्री पोम क्लेमेंटिएफ ने कहा, "ये मुंबई में मोटरसाइकिल का पीछा करने जैसा होगा, क्योंकि वहां बहुत सारी मोटरसाइकिलें हैं।" इस पर सह-कलाकार साइमन पेग ने चुटकी लेते हुए कहा, "तो शायद स्कूटर का पीछा करना होगा।" अभिनेत्री हेले एटवेल और अभिनेता एसाई मोरालेस ने भी इस मजेदार बातचीत को दोहराया और मुंबई की ट्रैफिक शैली पर अपनी सहमति जताई।

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज, जिन्होंने 1996 में रिलीज हुई पहली ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ फिल्म से लेकर अब तक फ्रैंचाइजी की सभी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है, ने अपनी यादों में भारत की एक खास यात्रा को ताजा किया है। उन्होंने बताया कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ के प्रचार के दौरान भारत जाना उनके लिए एक यादगार अनुभव था। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति और यहां के लोगों की गर्मजोशी का आनंद लिया।

टॉम क्रूज ने बॉलीवुड की चमक-दमक और रंगीन गीत-डांस परंपरा की प्रशंसा करते हुए ऐसी फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे खास तौर पर गीत और डांस सीन्स वाली बॉलीवुड शैली की फिल्मों में काम करना चाहते हैं।

"मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग" में एंजेला बैसेट, विंग रेम्स और हेनरी चेर्नी भी हैं। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित और टॉम क्रूज द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म भारत में 17 मई को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई।