Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' फिर हुई पोस्टपोन, 7 फरवरी को नहीं होगी रिलीज

अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जानकारी दी है की सात फरवरी को पर्दे पर आने वाली उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज टाल दी गई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी ये फिल्म बिना किसी कट के अगले महीने भारत के अलावा पूरे विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म रिलीज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमें खेद है कि फिल्म 'पंजाब 95' किन्हीं कारणों से सात फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी''।

हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा निर्मित ये फिल्म पंजाब में आतंकवाद के दौरान न्याय के लिए खालरा के अथक प्रयासों पर आधारित है और मानवाधिकार उल्लंघनों और सिखों के लापता होने की उनकी जांच को दिखाती है।

सात 1995 में खालरा को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। साल 2023 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (टीआईएफएफ) में 'पंजाब 95' का विश्व प्रीमियर होना था, लेकिन आयोजकों ने बिना किसी अधिकारिक जानकारी के इसे लिस्ट से हटा दिया। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी हैं।