Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने उठाया हाउस में श्रुतिका की मौजूदगी पर सवाल

बिग बॉस 18 ऑडियंस को ड्रामे की भरपूर डोज दे रहा है। कभी कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोक तो कभी बढ़ता तनाव, बिग बॉस के घर में हर रंग बिखरा है। बात करें लेटेस्ट नॉमिनेशंस की, तो प्रतियोगियों के बीच टकराव नजर आ रहा है। कहीं गुस्सा भी बढ़ रहा है।

प्रोमो में बिग बॉस श्रुतिका को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का हक देते हैं। वो अविनाश को उसके बिहेवियर का हवाला देते हुए चुनती है। इस पर अविनाश ने नाराजगी जताते हुए श्रुतिका की घर में मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिए।

हालांकि बाद में वो उन्हें एक्टिंग के लिए भी बुलाती है, लेकिन ये बात अविनाश को पसंद नहीं आती।अविनाश ने श्रुतिका से यहां तक ​​पूछा कि वो घर में क्यों है और उसे चुनौती दी कि वो उन्हें शो छोड़ने के लिए मजबूर कर देगा। श्रुतिका ने पॉपुलर कुकिंग शो "कुकू विद कोमाली" का सीजन थ्री जीता है।

वहीं, अविनाश मिश्रा फेमस टीवी एक्टर हैं जिन्होंने 2017 में "सेठजी" से डेब्यू किया था। इसके अलावा, "इश्कबाज," "मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव," "ये तेरी गलियां," "ये रिश्ते हैं प्यार के" और "तितली" जैसे शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए हैं। इस हफ्ते हेमा शर्मा घर से बेघर हो गईं हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस रियलिटी शो के होस्ट हैं, जो कलर्स टीवी पर ऑन एयर हो रहा है। साथ ही शो की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जा रही है। बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना, शहजादा धामी, न्यारा बनर्जी, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, शिल्पा शिरधोकर, ईशा सिंह, तजिंदर बग्गा, मुस्कान बामने, चुम दारंग, अरफीन खान और सारा अरफीन खान शामिल हैं।