बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु की अप्कमींग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसमें आज के दौर के रिश्तों की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म चार कहानियों के जरिए चार अलग-अलग जिंदगियों को दिखाती है, जिसमें हर किरदार अपनी जिंदगी की उलझनें और प्यार की परिभाषाओं से जूझ रहा है। ट्रेलर में बदलते हुए सामाजिक वातावरण, रिश्तों की नई भाषा और प्यार के बदलते रूपों को पेश किया गया है। फिल्म का ट्रेलर ये दिखाता है कि अब जिंदगी में प्यार उतना सीधा-सपाट नहीं रहा। इस फिल्म में दिखाई गई कहानियां विवाह, ब्रेकअप, अकेलापन और लोगों की भावनात्मक जरूरतों जैसे विषयों पर आधारित हैं।
स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता अभिनय करते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में हर कलाकार अपने किरदार में बेहतरीन तरीके से ढलते हुए नजर आ रहे हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ के ट्रेलर में शुरुआत में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का गाना सुनने को मिलता है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है और वही पल ट्रेलर से जुड़ने का कारण बन गया है। इसके बाद, करीब 3 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में चार अलग-अलग कहानियां देखने को मिलती हैं।
फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स भी हैं, जो जिंदगी को देखने का नया नजरिया पेश करते हैं। वैसे तो यह फिल्म रोमांटिक है, लेकिन इसके ट्रेलर में कुछ कॉमिक सीन्स भी हैं, जो फैंस को और भी ज्यादा प्रभावित करते हैं। कुल मिलाकर, ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है। यह ट्रेलर फैंस को यह सोचने पर मजबूर करता है कि यह फिल्म केवल एक और लव स्टोरी नहीं, बल्कि रिश्तों की नई परिभाषा है, जो रिश्तों को हकीकत के बहुत करीब ले जाती है।