Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 ने दो दिन में की 400 करोड़ की कमाई

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे. ये फिल्म 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जिसकी कहानी वहीं से आगे बढ़ती हैं, जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का भी ऐलान किया गया है. हालांकि, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे और नए रिकॉर्ड बनाए. अब दूसरे दिन तो फिल्म ने कमाल ही कर दिखाया.  

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसने सभी भाषाओं में पहले दिन 174.9 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में 90.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दो दिनों में फिल्म ने 265 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. 

इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिल रहा है और लोगों पर इस फिल्म का कितना क्रेज है इसका अंदाजा फिल्म की कमाई से लगाया जा सकता है. भारत में इस फिल्म ने केवल दो दिनों में 265 करोड़ रुपये (नेट) का कारोबार किया है और दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि इस फ्रेंचाइजी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है और हर भाषा में इसे दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

अगर फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म की तेलुगु में 53%, हिंदी में 51.65%, तमिल में 38.52%, कन्नड़ में 35.97% और मलयालम में 27.30% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. खासकर हिंदी (ICE) में 49.50% और 3D में 100% ऑक्यूपेंसी रही. अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती, तो वीकेंड तक नए रिकॉर्ड बना सकती है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक लाल चंदन का तस्कर होता है और अपने जबरदस्त एक्शन सीक्वन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

अल्लू अर्जुन के अलावा सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना 'श्रीवल्ली' के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसकी अब पुष्पा से शादी हो चुकी है और वो मां बनने वाली है. वहीं, अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाने वाले फहद फासिल भी पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में शानदार एक्शन, ड्रामा, रोमांस और मजेदार गानों की कोई कमी नहीं है. पहली फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के गाने 'ऊ अंतवा' ने दर्शकों को दिल जीता था. इस फिल्म में श्री लीला का गाना 'किसिक' लोगों के दिल जीत रहा है.