Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Big Boss 19: अभिषेक-अशनूर को मिली सजा, चेतावनी के बाद भी नियमों को करते रहे नजरअंदाज

Big Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला, जब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने शो के नियमों की अनदेखी कर दी। कई बार चेतावनी मिलने के बावजूद दोनों बातें करते दिखे और माइक्रोफोन ठीक से पहनने के निर्देशों को भी नजरअंदाज करते रहे। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी इशारों-इशारों में कहा, “जो घर के अंदर होता है, वो बाहर भी असर करता है।” माना जा रहा है कि ये बात अभिषेक और अशनूर के लिए कही गई थी। इस टिप्पणी के बाद दोनों के बीच तनाव दिखा और वे फिर से एक-दूसरे से बातें करने लगे।

जब बिग बॉस ने देखा कि अशनूर बिना माइक के हैं और दोबारा नियम तोड़ रही हैं, तो उन्होंने सख्त कदम उठाया। शो के नए प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, “अभिषेक और अशनूर, आप दोनों ने घर के नियमों का मजाक बनाया है इसलिए आपको सजा के तौर पर नॉमिनेट किया जाता है।” इसके बाद दोनों को कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर भेज दिया गया, जबकि बाकी घरवालों से पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस के इस फैसले से सहमत हैं या नहीं। चर्चा के दौरान घर में बहस छिड़ गई। शो के प्रतियोगी गौरव खन्ना ने कहा, “नॉमिनेशन ठीक है, लेकिन सिर्फ इन्हें टारगेट करना गलत है।

इस पर शहबाज बदेशा ने उन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। नीलम गिरी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बात बढ़ती गई और कुणिका सदानंद और गौरव के बीच भी तीखी बहस हो गई। बिग बॉस को एक बार फिर दखल देना पड़ा और उन्होंने कप्तान मृदुल तिवारी से पूछा, “आप घर के कप्तान हैं, क्या आप ये फैसला ले पाएंगे?”

इस बीच, वीकेंड के वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा के दोबारा बेघर होने से घरवाले हैरान रह गए। इस बेदखली का घर पर गहरा असर पड़ा। फरहाना भट्ट रो पड़ीं और तान्या से नेहल के प्रति उसके ठंडे रवैये पर सवाल करने लगीं। 'बिग बॉस 19: घरवालों की सरकार' हर रात नौ बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखें।

शो में शामिल सितारे: सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए इस सीज़न में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, शहबाज़ बदेशा, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसज़ेक, नीलम गिरी, कुणिका सदानंद, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, मालती चाहर और फरहाना भट्ट शामिल हैं।