Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Delhi: खराब हवा की वजह से बढ़ गए हैं सांस के मरीज, लगातार गिर रहा है AQI

दिल्ली के अस्पतालों में सांस संबंधी रोगियों का इलाज कराने वाले लोगों की संख्या में इन दिनों तेजी से इजाफा हो रहा है। डॉक्टर के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। दिल्ली की खराब हवा ने बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर ज्यादा असर डाला है।

डॉक्टरों के मुताबिक उनके पास आने वाले ज्यादातर मरीज फेफड़े, कान, नाक और आंखों से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित होते हैं, जो सीधे तौर पर खराब हवा में सांस लेने से बीमार हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बार सर्दी जल्दी शुरू होने की वजह से सांस संबंधी बीमारी के मामले ज्यादा बढ़ गए हैं।

दिल्ली सरकार ने शहर में खराब हवा को सुधारने के लिए ज्यादा संवेदनशील स्थानों पर पानी के छिड़काव और लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की।