Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली के स्कूलों में वायु प्रदूषण से आफत, अभिभावकों और छात्रों ने स्थायी समाधान की अपील की

दिल्ली जैसे-जैसे बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रही है, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर के सभी राज्य स्कूलों में 12वीं तक की फिजिकल कक्षाओं के संबंध में जल्द फैसला लें। इससे पहले दिन में दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया था कि 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूलों की सभी कक्षाएं सोमवार से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। बढ़ते वायु प्रदूषण के हालात को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों ने एनुअल फंक्शन और स्पोर्ट्स डे जैसे कार्यक्रमों को फिर के  रिशेड्यूल किया है, जो आम तौर पर नवंबर में आयोजित होते हैं।

वहीं प्रदूषण के हालात पर निराशा जाहिर करते हुए स्टूडेंटों का है कि उन्होंने बहुत सारी तैयारी की थी जो अब बर्बाद हो जाएगी। स्टूडेंटों का कहना है कि स्कूलों के अचानक बंद होने और वर्चुअल क्लासेस से सिलेबस समय पर पूरा करने में दिक्कत होती है। दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि बार-बार होने वाले प्रदूषण संकट का कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं लागू किया जा रहा है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई और एक्यूआई 484 दर्ज किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर राज्यों से ग्रैप-4 प्रतिबंधों को लागू करने के लिए तुरंत टीमें गठित करने को कहा।