Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Delhi: ईडी अधिकारी बनकर बेंटले शोरूम के सेल्स मैनेजर से ठगे 30 लाख रुपये, दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली में बेंटले ऑटोमोबाइल शोरूम के सेल्स मैनेजर से 30 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी। 20 जून की रात को होटल सम्राट में स्थित अल्ट्रा लग्जरी कार के एक्सक्लूसिव शोरूम को बंद कर सेल्स मैनेजर अनिल तिवारी घर जा रहे थे, तभी चाणक्यपुरी में हंगरी दूतावास के पास एक कार में सवार दो लोगों ने ईडी अधिकारी बनकर उन्हें रोक लिया। फर्जी दस्तावेज दिखाकर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कहकर वो अनिल तिवारी को वापस शोरूम ले गए और उनसे 30 लाख रुपये की नकदी लूट ली। 

इसके बाद उन्होंने अनिल तिवारी को नेशनल हाईवे 8 पर एक अज्ञात स्थान पर छोड़ दिया। अतिरिक्त डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया, "ये मामला हमें दो जुलाई को बताया गया था। हमने एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए तीन टीमें बनाईं। सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय स्रोतों से जानकारी हासिल करने के बाद हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुनील तनेजा और सूरज यादव को शोरूम में सहायक बिक्री अधिकारी के तौर पर काम करने वाले सुमित यादव ने जानकारी दी थी।" आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 15 लाख रुपये कैश, अपराध में इस्तेमाल की गई कार, आठ लाख रुपये की एफडी और एक टाटा पंच कार बरामद की है, जो उन्होंने चोरी के पैसों से खरीदी थी।