Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Nepal: हिंसक विरोध प्रदर्शनों के एक दिन बाद शांति कायम, सड़कों पर दिखे तोड़फोड़-बर्बादी के निशान

Nepal: नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के एक दिन बाद बुधवार सुबह से हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। हिंसा प्रभावित बांके में शांति कायम है। हालांकि, जले हुए वाहन, टूटे हुए बैरिकेड्स और सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ के निशान जस के तस दिखाई दे रहे हैं। बांके नेपाल के 77 जिलों में से एक लुम्बिनी प्रांत का हिस्सा है।

तोड़फोड़ के बाद शहर की इमारतें पूरी तरह से वीरान पड़ी हैं। सड़कों पर कारों के जले हुए टूकड़े पड़े हुए हैं। नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए और कर्फ्यू लगा दिया है।

प्रदर्शन के दौरान देश की प्रमुख इमारतों में आग लगा दी गई, जिसके बाद देश में तनाव व्याप्त हो गया और मजबूरन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। सेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश पूरे देश में सुबह से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेंगे और उसके बाद गुरुवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।