Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

डांक कांवड़ में वर्चस्व को लेकर संघर्ष, सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

मेरठ में डाक कावड़ को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व की जंग हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। गांव में अचानक फायरिंग से हड़कंप मच गया। जिसके बाद लाइव फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उधर पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंच गया जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में करीब 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह पूरी घटना मेरठ क्षेत्र के थाना किठौर क्षेत्र के इंदरपुर गांव की है। जहां डाक कावड़ के वापस आने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दरअसल एक ही गांव में दो डाक कावड़ पहुंची एक कुछ देर पहले पहुंच गई और दूसरी कुछ देर बाद आई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और फिर गांव में ताबडतोड फायरिंग और पथराव हुआ। पथराव और फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद पीड़ित पक्ष एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। जहां घायलों ने इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं दोनों पक्षों का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।