Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मेरठ रोमियो लेन में ज्योतिष परिवार को खिलाया रोस्टेड चिकन, जमकर कटा हंगामा

मेरठ के मवाना रोड गंगानगर में स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट मैं खाना ऑर्डर करने पर एक हिंदू फैमिली को रोस्टेड चिकन सर्व कर दिया। होटल का एक वीडियो शनिवार रात से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग होटल के स्टाफ, शेफ को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये लोग स्टाफ पर जानबूझकर नॉनवेज परोसने का आरोप लगा रहे हैं। पूरा वीडियो मेरठ गंगानगर के डाउन टाउन स्थित होटल रोमियो लेन का बताया जा रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो लगभग 38 सेकेंड का है। ये वीडियो गंगानगर के होटल रोमियो लेन के नाम से वायरल है। वीडियो में जो स्टाफ दिख रहा है उसके कपड़ों पर रोमियो लेन लिखा है। वीडियो में युवक होटल का नाम भी ले रहे हैं। स्टाफ भी इसी होटल का नाम ले रहा है। वीडियो में होटल स्टाफ, शेफ खड़े हैं। सामने कुछ महिला, पुरुष हैं संभवत,वो एक परिवार है। जो खड़ा है। ये लोग होटल स्टाफ पर नाराज हो रहे हैं। उन्हें बार-बार कंप्लेन कर रहे हैं कि उन्हें वेज की आड़ में जानबूझकर नॉनवेज खिलाया गया।

जिसके बाद फैमिली ने कहा कि वो लोग पूरी तरह शाकाहारी हैं। उन्होंने वेज फूड ऑर्डर किया था। लेकिन उनकी टेबल पर जानबूझकर नॉनवेज चिकन रोस्टेड भेज दिया गया। उन लोगों ने अपने वेज खाने की भूल में ये नॉनवेज खा लिया। इससे उन सभी का धर्मभ्रष्ट हो गया। वीडियो में होटल स्टाफ अपनी गलती मानते हुए कहता है कि किसी और का ऑर्डर आपके टेबल पर गलती से सर्व हो गया। अपनी गलती भी मानता दिख रहा है। वायरल वीडियो में परिवार के लोग कह रहे हैं कि एंबिएंस लाइट लगाने और म्यूजिक बजाने से रेस्टोरेंट अच्छा नहीं हो जाता। इसके लिए मैनेजमेंट और सर्विस भी अच्छी होनी चाहिए। हाल ही में जीएसटी विभाग ने भी रेस्टोरेंट पर छापा मारा था।

वीडियो में ये लोग स्टाफ से उनका नाम पूछते दिख रहे हैं। स्टाफ में कुछ लोग दूसरे धर्म के हैं। उनका नाम जानने के बाद हिंदू परिवार उस पर काफी विरोध जताता हुआ दिखता है। वो बार-बार कहता है कि उनका धर्मभ्रष्ट कराया गया है। उन्हें जबरन नॉनवेज खिलाया है। परिवार यहां खाना खाने आया था लेकिन वो काफी हंगामा करता, गुस्सा करता दिख रहा है। पूछताछ में होटल का अधिकांश स्टाफ मुस्लिम निकला। स्टाफ वीडियो में अपनी गलती मानता भी दिख रहा है। कहता है कि भूल से गलत टेबल का ऑर्डर सर्व हो गया। वो किसी और का ऑर्डर था लेकिन इस टेबल पर चला गया। वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि जब होटल में कोई और है ही नहीं तो किसने नॉनवेज ऑर्डर दिया।

आपको बता दे होटल में शुक्रवार को गंगानगर में रहने वाला एक ज्योतिष परिवार डिनर करने गया था। उनके साथ ज्योतिष पत्नी, बेटा और बेटी सभी थे। परिवार ने विलायती वेज आर्डर किया था लेकिन उन्हें रोस्टेड चिकन परोसा गया। जब परिवार ने अपना ऑर्डर खाया तो खाने का स्वाद अजीब लगा। तब उन्होंने वेटर को बुलाकर अपना ऑर्डर पूछा तो पता चला वो नॉनवेज था। चिकन परोसने वाले वेटर का नाम पूछा तो उसने सुल्तान बताया। इस पर परिवार और भड़क गया और जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाने लगाते हुए गंगानगर थाने में तहरीर दी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है। परिवार ने दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगा हंगामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्टाफ गलती से दूसरे का ऑर्डर परोसे जाने की बात स्वीकार कर रहा है।

वहीं परिवार को जब पता चला कि उन्होंने गलती से चिकन खा लिया तो उनकी तबियत बिगड़ गई। उल्टी आने लगी। इससे रेस्टोरेंट के स्टाफ और खाना खाने पहुंचे अन्य लोगों में भी अफरातफरी मच गई। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने अपने आप को संभाला। परिवार का कहना है कि वे शुद्ध शाकाहारी हैं। स्टाफ ने कहा कि गलती से किसी दूसरी टेबल का ऑर्डर परिवार को परोस दिया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि वेटर ने चिकन परोसते हुए भी यह नहीं देखा कि वह क्या परोस रहा है।

इस मामले में बागपत रोड निवासी अमित सिंघल और सुशांत सिटी के रहने वाले सन्नी अग्रवाल ने मिलकर मेरठ में रोमियो लेन का आउटलेट लिया है। सन्नी अग्रवाल का कहना है कि परिवार को प्लानिंग के तहत भेजकर ये वीडियो वायरल किया गया है। हमारे आउटलेट को बदनाम करने की साजिश है।