Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

जेल में मुस्कान-साहिल से सरकारी वकील की मुलाकात, हुए सवाल-जवाब, सौरभ के हत्यारोपियों ने की ये अपील

मेरठ जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से सरकारी वकील ने मुलाकात की। एडवोकेट रेखा जैन और उनके पैनल के 3 अन्य वकील शुक्रवार शाम दोनों आरोपियों से अलग-अलग बैरक में उनसे केस के बारे में जानकारी ली। जहां मुस्कान ने वकील से गुजारिश की कि जेल में मेरी और साहिल की मुलाकात करवा दीजिए। फिर हमें जमानत दिलवा दें, ताकि बाहर आकर हम साथ रह सकें।

इस पर वकील ने पूछा- क्या तुम दोनों ने कोर्ट मैरिज की है? अगर शादी का प्रमाण पेश कर सकती हो तो जेल मैन्युअल के मुताबिक, 15 दिन में एक बार पति-पत्नी की मुलाकात कराई जा सकती है। इस पर मुस्कान शादी का सबूत नहीं पेश कर सकी।

आपको बता दें जेल पहुंची एडवोकेट ने सबसे पहले दोनों को अपना परिचय दिया। एडवोकेट ने कहा- मैं रेखा जैन, मुझे काउंसिल ने मुस्कान और साहिल के केस की पैरवी करने के लिए नामित किया है। क्या आप दोनों मुझे अपने एडवोकेट के तौर पर स्वीकार करते हैं। मैं आपके केस की पैरवी करूं, इसकी स्वीकृति के लिए वकालतनामे पर साइन करिए।

इसके बाद मुस्कान और साहिल ने वकालतनामे पर साइन किए। एडवोकेट ने FIR की कॉपी और केस समरी की रिपोर्ट भी ली। इसके बाद एडवोकेट ने मुस्कान-साहिल से 15 सवाल पूछे...

(1) सवाल:- वारदात के दिन क्या हुआ?

मुस्कान:- सौरभ अपने घर से खाना लाया था। हमारा उस रात भी झगड़ा हुआ, फिर वह कुछ देर के लिए बाहर चला गया। आने के बाद वह खाना खाकर सोने चला गया। उसके बाद हम लोगों से कुछ गलत हो गया।

(2) सवाल:- ऐसी क्या परिस्थिति थी जो तुम दोनों हत्या करने पर उतारू हो गए?

मुस्कान:- ऐसा सोचा नहीं था। हम गलत लोग नहीं हैं।

(3) सवाल:- तुम्हारा और साहिल का रिश्ता क्या था?

मुस्कान:- पहले दोस्त थे, अब मैं साहिल से प्यार करती हूं।

(4) सवाल:- साहिल तुम मुस्कान को कब से जानते हो और कब तुम्हारी पहली मुलाकात हुई?

साहिल:- पहले पढ़ते थे, फिर मिले, दोस्ती तो पहले से थी, हमें प्यार हो गया।

(5) सवाल:- तुम दोनों में संबंध किस लेवल तक के थे?

साहिल:- जैसे एक पति और पत्नी में होने चाहिए।

(6) सवाल:- मुस्कान तुम्हारे और सौरभ के बीच संबंध कैसे थे?

मुस्कान:- सौरभ एक अच्छे इंसान थे। उन्होंने हमेशा मेरा ख्याल रखा। फिर वह मुझे अकेला छोड़ गए।

(7) सवाल:- मुस्कान तुम्हारे और सौरभ के बीच कितने समय से और किस बात का झगड़ा था?

मुस्कान:- 2 साल पहले से झगड़े हो रहे थे। मैं बहुत अकेली पड़ गई थी।

(8) सवाल:- मुस्कान, क्या तुम सौरभ को तलाक देना चाहती थी?

मुस्कान:- नहीं... मैं उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थी।

(9) सवाल:- सौरभ तुम्हें तलाक क्यों नहीं देना चाहता था?

मुस्कान:- वो मुझे प्यार करता था।

(10) सवाल :- मुस्कान आपके परिवार वाले आपके साथ क्यों नहीं आ रहे?

मुस्कान:- क्योंकि उन्हें लगता है कि मैंने कुछ गलत कर दिया है।

(11) सवाल:- मुस्कान आपकी मां ने ही आपको फांसी देने की बात कह दी, क्या वो आपसे शुरू से नाराज हैं?

मुस्कान:- हां, वो मुझसे पहले से नाराज ही रहती रही हैं।

(12) सवाल :- वारदात के दिन क्या तुम दोनों ने नशा कर रखा था?

मुस्कान:- जी, थोड़ा किया तो था।

(13) सवाल:- साहिल और मुस्कान, क्या तुम दोनों ने कोर्ट या मंदिर में शादी की है?

मुस्कान:- मंदिर में शादी की थी।

(14) सवाल:- सौरभ की हत्या के बाद तुम दोनों कहां गए, क्या-क्या किया?

मुस्कान:- हम लोग घूमते रहे।

(15) सवाल:- पुलिस कैसे तुम दोनों तक पहुंची, तुम्हें पुलिस कहां-कहां ले गई?

मुस्कान:- हम लोग पुलिस के पास गए थे। फिर वह हमें सौरभ के घर लेकर आई थी।

दरअसल, मुस्कान और साहिल की मांग पर सीनियर एडवोकेट रेखा जैन को केस सौंपा गया है। उनको एडवोकेट नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक असिस्ट करेंगे। ये दोनों रेखा जैन के पैनल में शामिल हैं।

जिसके बाद मुस्कान और साहिल ने मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से सरकारी वकील की मांग की थी। मुस्कान ने कहा था कि मेरे घर वाले मुझसे नाराज हैं। वो मेरा केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए।

कौन हैं रेखा जैन? जानिए 

अधिवक्ता रेखा जैन चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल हैं। वह 10 साल से ज्यादा समय से प्रैक्टिस कर रही हैं। पिछले 2 साल से चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं। चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल पद के लिए 10 साल से ज्यादा की प्रैक्टिस होना जरूरी है।

सौरभ की हत्या के बाद से मुस्कान के परिवार वालों ने उससे पल्ला झाड़ लिया है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने तो यहां तक कहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने कभी नहीं जाएंगे। उसके लिए कभी वकील नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, अपने दामाद सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में बेटी के खिलाफ गवाही भी देंगे।

वहीं, 26 मार्च को साहिल की नानी प्रेमवती उससे जेल में मिलने पहुंचीं। वह साहिल के लिए कपड़े, नमकीन और केले लेकर गई थीं। 19 मार्च से जेल में बंद साहिल से मिलने कोई पहली बार पहुंचा था।

साहिल से मिलने के बाद नानी ने कहा था- मैं साहिल से मिलने जरूर आई हूं, लेकिन मुझे सौरभ की मौत का बहुत दुख है। साहिल की मुझे बहुत याद आ रही थी। कल भी साहिल से मिलने आई थी, लेकिन आधार कार्ड न होने से मुलाकात नहीं हो सकी थी। एक हफ्ते से मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद साहिल काफी बेचैन दिखाई दे रहा है। जेल प्रशासन ने उसके दो फीट लंबे बाल भी कटवा दिए हैं।

अब पूरा मामला पढ़िए…

मुस्कान जेल में है। वह पकड़े जाने के बाद से ही किसी से बात नहीं कर रही है।

3 मार्च की रात साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला
लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया।

पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया।

परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं।

इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंदिरा सेकेंड स्थित घर पर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा।

भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्‌ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई है।