Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

पराठा-भगौना मिलकर चला रहे थे बाइक चोरी का गैंग, 40 मोटरसाइकिल बरामद, 5 गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 40 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह लोग कोड वर्ड के द्वारा ऑर्डर लेते थे और फिर बाइक चोरी करके सप्लाई कर दिया करते थे। पुलिस ने 40 मोटरसाइकिल इनके पास से बरामद की है जो की एक बड़ी कामयाबी है।

आपको बता दे मेरठ के दौराला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लोगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया और जिनकी निशानदेही पर 3 लोगों को और गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की 40 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई जोकि इन्होंने सप्लाई करने के लिए जमा कर रखी थी। 

इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक बड़ा अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह पकड़ा गया है जिसमें पांच लोग गिरफ्तार किए हैं जिनके नाम रिजवान कुरैशी उर्फ पराठा, अदनान उर्फ भगोना, शादाब, ओवैस उर्फ मामा और शोएब उर्फ शिब्बू है। गिरफ्तार किए गए हैं इसमें रिजवान उर्फ पराठा पर 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, ओवैस पर दो मुकदमे पंजीकृत हैं। अदनान उर्फ भगौना पर 10 से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं शोएब और शिब्बू पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस को 40 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। तलाशी के दौरान इन पांचो को हमने गिरफ्तार किया है, जिसमें मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि सभी वाहन शामिल है। रजवाहे के पास एक जगह इन लोगों ने सभी मोटरसाइकिल स्कूटी आदि को वहां छुपा कर रखा था। इनका मुख्य सरगना जाकिर 26 और दूसरा जुनैद उर्फ जुन्ना है जो कि फरार है। ये लोग बाइक चोरी कर कहीं भी खड़ी कर देते थे और ग्राहक ढूंढने के बाद उसको बेच देते थे। शक न हो मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट भी चेंज कर देते थे। जाकिर 26 और जुनैद इनको डिमांड भेजते थे। डिमांड भेजने का तरीका ऐसा था कि यह लोग मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते थे और जितनी मोटरसाइकिल होती थी उसी के हिसाब से कोर्ट वार्ड में उनको मैसेज भेजते थे, जैसे चार मोटरसाइकिल चाहिए होती थी तो यह अपने साथी से कहते थे कि 4:00 बजे मिलना है। जो कोड वर्ड भेजता था वह जुनैद उर्फ हापुड़ है इसमें जो मिलने का समय होता था वह बाइक की संख्या होती थी जितनी बाइक चाहिए। इनके अन्य साथी भी हो सकते हैं उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है। 

ये लोग हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, संभल, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत से मोटरसाइकिल चुराया करते थे। यह चेचिस नंबर भी और इंजन नंबर भी बदल देते थे और यह एक नकली आरसी भी बनाते थे फोटो स्टेट के द्वारा चेकिंग के दौरान यह फेक आरसी दिखाकर निकल जाते थे। यह आरसी का कलर प्रिंटआउट निकाल लेते थे और पुलिस से कहते थे कि उनकी ओरिजिनल आर सी घर पर रह गई है और डुप्लीकेट आरसी दिखा देते। फिलहाल पुलिस की चेकिंग ज्यादा होने के कारण इनकी खपत नहीं हो पा रही थी इसलिए इन्होंने सभी बाइक के एक जगह इकट्ठा कर रखी थी। यहां से मोटरसाइकिल हापुड़ भेजने की फिराक में थे। इन्होंने वहां रजवाहे की जंगल में खाली जगह पर सभी मोटरसाइकिल इकट्ठा की थी। हमारे पास उनके मोबाइल भी है और सभी बारे में जांच की जा रही है कि यह लोग किस-किस को बेच रहे थे इसमें कई लोग और भी जुड़े हो सकते हैं। जाकिर 26 अभी नहीं पकड़ा गया है इसके ऊपर 25000 का इनाम भी है। टीम को भी 25000 का नाम दिया जा रहा है। ये डुप्लीकेट नंबर की नंबर प्लेट लगते थे, डुप्लीकेट आरसी बनाते थे और इंजन नंबर और तीसरे नंबर मिटा देते थे। इसलिए चेकिंग में नहीं पकड़े जाते थे।