Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Haryana: भिवानी में शिक्षिका मनीषा केस में आया नया मोड़, अधिकारी ने जताई खुदकुशी की आशंका

Haryana: हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू के गांव सिंघानी की रहने वाली शिक्षिका मनीषा की गुमशुदगी के मामले में नया मोड आया है। प्ले स्कूल में पढ़ाने वाली मनीषा 11 अगस्त से लापता थी और दो दिन बाद 13 अगस्त को उसका शव बेहद क्षत-विक्षित अवस्था में मिला था। पुलिस जांच से अब तक आत्महत्या के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी दल सोमवार को भी इस मौत की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े रहे।

मनीषा के साथ दरिंदगी होने की आशंका जताते हुए लोग और परिजन पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। महिला के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। विपक्षी दलों ने भी बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की और दावा किया कि कथित हत्या भगवा पार्टी के शासन में कानून-व्यवस्था की स्थिति का सबूत है। सोमवार को एक 'सुसाइड नोट' सामने आने से जांच का रुख बदल गया।

हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह नोट उसी दिन मिला था जिस दिन शव मिला था और मनीषा के परिवार को इसकी जानकारी पहले से थी। भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि 'सुसाइड नोट' मनीषा के शव के पास एक बैग में मिला था, जिसमें उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी थे। एसपी ने फोन पर बताया, "लिखावट (महिला की लिखावट से) मिलती है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस बात के सबूत हैं कि मनीषा ने कीटनाशक खरीदा था।

अधिकारी ने कहा, "वीडियो निगरानी से हमें पता चला कि मनीषा एक कीटनाशक की दुकान पर गई थी। विक्रेता के रजिस्टर में दर्ज है कि महिला ने इतनी मात्रा में कीटनाशक लिया था और विक्रेता को उसके लिए एक निश्चित राशि का भुगतान किया था।"

एसपी ने कहा, "जांच का अगला चरण यह था कि कीटनाशक का सेवन किया गया था या नहीं। हमने अन्य नमूनों के साथ विसरा रिपोर्ट एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) को भेज दी है। उन्होंने कहा कि विसरा के नमूने में शरीर में कीटनाशक की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। हालांकि, मनीषा के परिवार के सदस्यों ने जोर दिया कि उसकी हत्या की गई।