मेरठ: शनिवार रात पुलिस व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई। अधिवक्ता डॉक्टर अंजली गर्ग हत्याकांड में जेल से जमानत पर छुटकारा आए हत्यारोपी गोल्डी ने पहले इलाके में शराब पार्टी की और फिर फायरिंग की और वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोप अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, वहीं घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
आपकों बता दे कि 7 जून 2023 को ट्रांसपोर्ट नगर में महिला अधिवक्ता डॉक्टर अंजली घर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सुरेंद्र भाटी निवासी टीपी नगर, ब्यूटी पार्लर संचालक श्वेता शर्मा के पति नीरज निवासी प्रताप विहार, शालू बेकरी के मालिक यशपाल निवासी प्रेम विहार माधवपुरम, सहित तमंचा उपलब्ध कराने वाले गोल्डी उर्फ सागर निवासी बेरेपुरा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को गोल्डी जमानत पर छूट कर बाहर आए और उस ने जमानत पर बाहर आने के बाद शराब पार्टी की, जिसका वहां विरोध किया गया। जिसके चलते आरोप है कि 15-20 युवक गोल्डी के साथ थे और उन्होंने फायरिंग की और वाहनों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 307 का मुकदमा दर्ज किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गोल्डी, बदन सिंह बद्दो गैंग का सदस्य है पुलिस का कहना है कि इस की भी जांच की जा रही है।
वहीं इस मामले में सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार ने बताया कि 1 तारीख को रात लगभग 10:00 बजे थाना टीपी नगर क्षेत्र में बेरीपुरा में एक व्यक्ति जिसका नाम गोल्डी है वह जेल से रिहा हो कर जमानत पर बाहर आया है। इसी खुशी में उसके द्वार पार्टी की जा रही थी और चौराहे पर शोर गुल किया जा रहा था। इसके पुराने मुकदमे के वादी के द्वारा उसको मना किया गया इस बात को लेकर के गोल्डी और उसके साथियों द्वारा उसके ऊपर फायर किया गया। इस मामले में 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें 10 नामजद और पांच अज्ञात हैं बद्दो के मामले में भी जांच की जा रही है क्या गोल्डी के रिश्ते बदन सिंह बद्दो से हैं।
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा