Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 108 KG गांजा बरामद, इनवर्टर के बॉक्स में छुपा कर करते थे तस्करी

Noida: क्राइम रिस्पांस टीम और थाना फेज 2 पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनवर्टर के डब्बे में छुपा कर लाए जा रहे 108 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपए के करीब है. पुलिस की नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

बरामद किए गए गांजे के साथ खड़े अब्दुल्ला पुत्र शहजाद जहाज, सोवान, शाबान हसन, समीर हसन को पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ा पार्क निम्मी बिहार के सामने सैक्टर-88 से गिरफ्तार किया है। सेंट्रल नोएडा की डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बताया कि अवैध गांजा आयुष नाम के व्यक्ति से लाते है जो उड़ीसा का रहने वाला है तथा रेलमार्ग के माध्यम से इनवर्टर की खाली बाड़ी में छिपाकर लाते है जिससे किसी को शक न हो तथा NCR क्षेत्र में घूम फिरकर नशे के आदि लोगो को अवैध गांजा बेचते है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से कुल 108 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रूपये है।