Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

बिहार के चार वांछित अपराधी दिल्ली में ढेर, गिरोह का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया

दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में चार वांछित अपराधी मारे गए। ये अपराधी बिहार में हत्या के कई मामलों में कथित तौर पर संलिप्त थे। पुलिस ने ये जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी कई दिनों से दिल्ली में छिपे हुए थे। उनकी तलाश में मंगलवार और बुधवार के दरमियानी को संयुक्त टीम ने अभियान चलाया, जिसके दौरान ही ये मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार निवासी रंजन पाठक, विमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर के रूप में हुई है।

ये सभी हत्या और जबरन वसूली सहित कई जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित थे। अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चारों आरोपी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल अपराधियों को रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह का सरगना रंजन पाठक बिहार और आसपास के राज्यों में एक संगठित आपराधिक नेटवर्क संचालित करता था।