मेरठ में हत्या के आरोपी ने जेल के भीतर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को बुलंदशहर जेल का बताया जा रहा है। जोन स्तर पर अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
आपको बता दे भावनपुर थाना क्षेत्र बड्ढा गांव निवासी कादिर ने ये वीडियो जेल में बनवाकर वायरल किया है। जेल में वीडियो मिलाई के वक्त बनाया गया है। 29 सेकेंड के इस वीडियो में कादिर नजर आ रहा है। वीडियो सप्ताह पहले का बताया जा रहा है। जिस तरह से जेल में मोबाइल से वीडियो बनाया गया है, उससे साफ लग रहा है कि जेलों में मोबाइल का अपराधी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। कादिर एक छात्र की हत्या में जेल जा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर है। कादिर शातिर अमित मिरिंडा के गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में लोकेशन के आधार पर जेल की पहचान की जा रही है। पूरे जोन के अधिकारियों से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।
जिस तरह से जेल के भीतर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती है। एक अपराधी जेल में आखिर मिलाई के दौरान मोबाइल भीतर ले गया और पूरे जेल प्रशासन को पता तक नहीं चला। ऐसे में साफ है कि जेलों में अपराधी खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल प्रशासन की अपराधियों से मिलीभगत चल रही है।
कादिर बड्ढा हाल ही में किसी अपराधी से मिलाई करने जेल में गया। ऐसे में ये वीडियो मेरठ, बुलंदशहर या गाजियाबाद की जेल का हो सकता है।
वहीं पूरे मामले में एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर का कहना है जोन के सभी जिलों से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी जा रही है। अगर वीडियो जेल के भीतर का है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।