Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों की कार में तोड़फोड़, मौके पर हुई फायरिंग, 5 पर मुकदमा

मेरठ के गंगानगर के सलारपुर गांव में बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों के साथ बवाल हो गया। इन लड़कों की गाड़ी को रोककर उनके साथ मारपीट की गई। गाड़ी में तोड़फोड़ हुई। जब युवकों ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तमंचे से फायर भी कर दिया। मामले में दो भाइयों समेत 45 युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में ढाई साल से युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है। गंगानगर के सलारपुर गांव में जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवकों को रोककर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। विरोध करने पर हमलावरों ने तमंचे से फायर भी किया। मामले में दो भाइयों समेत 5 युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव में ढाई साल से युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है।

आपको बता दे सलारपुर गांव निवासी नवीन चौधरी और विनोद चौधरी के बेटे साथ-साथ पढ़ते थे। उनका ढाई साल पहले गांव के ही गुल्लू से विवाद हो गया था। मामले में गुल्लू की तरफ से विनोद के बेटों को नामजद किया था। नवीन के बेटे प्रीत चौधरी के खिलाफ गुल्लू ने शिकायत नहीं दी थी। तभी से विनोद और नवीन के बेटों की दोस्ती खत्म हो गई थी।

जहा बुधवार को प्रीत के दोस्त जय चौधरी, अधू चौधरी, साहिल और रोनक कार से एक जन्मदिन पार्टी में आए थे। वहां से लौटते समय प्रीत चौधरी से मिलने आ गए। देर रात साढ़े नौ बजे जब वह प्रीत से मिलकर लौट रहे थे, तभी विनोद के बेटे विवेक सिवाच, लक्की सिवाच आर्यन अज्ञात युवकों के साथ आए। बीच सड़क कार रुकवाकर किया झगड़ा उन्होंने प्रीत के दोस्तों की कार रुकवा ली। वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि विवेक, लक्की व उनके साथ आए युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि विवेक व लक्की ने फायरिंग कर कार सवार युवकों को जान से मारने का प्रयास भी किया।

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित भाग गए। प्रीत की मां गीता की तहरीर पर विवेक व लक्की समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने बताया कि मौके से मिली फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।