Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

SSP विपिन ताड़ा का बड़ा एक्शन, चौकी के पूरे स्टाफ को इस मामले में किया सस्पेंड

मेरठ में गौकशी की घटनाएं रोक पाने में विफल सरूरपुर की खिवाई चौकी के पूरे स्टाफ को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार को चौकी पर इसको लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।

आपको बता दे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मंगलवार को सरूरपुर की खिवाई चौकी क्षेत्र में गौकशी की घटना सामने आई थी। इससे पहले भी यहां पर गौकशी की घटनाओं की शिकायत की गई थी। पुलिस को इस बारे में गोकशी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। चौकी का स्टाफ गौकशी की घटनाओं को नहीं रोक पाया। ऐसे में इंचार्ज रामवीर सिंह, रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र यादव, कांस्टेबल अमित पंवार और कांस्टेबल विवेक कुमार कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।