Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

Karnataka: आईपीएल चैंपियन टीम आरसीबी बेंगलुरू पहुंची, भव्य विजय परेड की तैयारी

आईपीएल सीजन 18 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार दोपहर बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंची। खिलाड़ियों को टीम बस में जाते हुए देखा गया। टीम बेंगलुरू में एक भव्य विजय परेड के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार है। 

ये जुलूस विधान सौधा से शुरू होगा और चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होगा। बेंगलुरू के मध्य में 1.4 किलोमीटर की विजय परेड भारतीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे शुरू होगी।