Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

श्रीनगर में सीआरपीएफ कप टी20 टूर्नामेंट शुरू, 16 टीम ले रही हैं हिस्सा

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर का शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम बुधवार को टी20 क्रिकेट के रोमांच से सराबोर था। मौका था दूसरे सीआरपीएफ कप टूर्नामेंट के आगाज का। टूर्नामेंट का मकसद कश्मीर के युवाओं का झुकाव नशीली दवाओं से हटाकर खेलों की ओर करना है। टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। इनमें श्रीनगर जिले की 12 और बडगाम और गांदरबल जिलों की दो-दो टीमें शामिल हैं।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी जोश से भरे हुए थे। उन्हें अपना कौशल दिखाने का मौका मिल रहा था। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में घाटी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और भी आयोजन होंगे।

सालाना सीआरपीएफ कप का आयोजन सुरक्षा बल का श्रीनगर सेक्टर करता है। इनाम में खिताब जीतने वाली टीम को डेढ़ लाख, जबकि रनर अप टीम को सवा लाख रुपये दिए जाएंगे। नौ दिन चलने वाले टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कश्मीर टाइगर्स सोनवार और कश्मीर स्ट्राइकर्स सोजिथ बडगाम के बीच हुआ। कश्मीर टाइगर्स सोनवार ने आसानी से पहला मैच जीत लिया।