Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को निवेश का ग्लोबल हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जापान और दक्षिण कोरिया दौरा बेहद अहम रहा। इस दौरे में जापान की NTT लिमिटेड के साथ क्लाउड, आईटी और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करार हुआ, तो दक्षिण कोरिया की ATCA के साथ आईटी, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश पर साझेदारी की बात हुई है। इस दौरे से प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को नया आयाम मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है।
जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग और हाई-टेक उद्योगों में नए निवेश की राह खुली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति को दुनिया के सामने रखा, जिससे अब तक साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतिदिन तीस हज़ार से अधिक लोगों ने यहां राज्य की संस्कृति और संभावनाओं की झलक देखी। दक्षिण कोरिया में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इससे कौशल विकास, तकनीकी सहयोग और आधुनिक औद्योगिक परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ये दौरा प्रदेश में रोजगार सृजन, किसानों को बेहतर मूल्य और युवाओं के लिए नए अवसर की उम्मीद लेकर आया है। विदेशी निवेश के इन प्रस्तावों से छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल सकती है। आने वाले समय में यह राज्य सिर्फ खनिज भंडार नहीं बल्कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा।