Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

शेयर बाजार लगातार सातवें दिन गिरकर बंद, सेंसेक्स 61 अंक टूटा

Stock Market: विदेशी पूंजी निकासी जारी रहने और बैंक शेयरों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मामूली गिरावट के साथ लगातार सातवें दिन नुकसान के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 61 अंक गिरकर 80,365 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 20 अंक टूटकर 24,635 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा गिरे जबकि टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, इटरनल, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सबसे ज्यादा बढ़त में रहे।

क्षेत्रीय सूचकांकों में मीडिया, बैंक, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और ऑटो शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा, जबकि तेल एवं गैस, रियलिटी और ऊर्जा शेयरों ने बाजार को बढ़त दी। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढ़त के साथ जबकि जापान का निक्केई गिरावट के साथ बंद हुआ।

सोमवार को यूरोप के शेयर बाजारों में तेजी रही जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5,687 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।