नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश), नौ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में महिलाओं ने देसी शराब की एक लाइसेंसी दुकान पर धावा बोल दिया और वहां रखी शराब की पेटियों को जलाने के बाद दुकान को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित बीकोर गांव में मंगलवार शाम को हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
नरसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि मंगलवार शाम तेंदूखेड़ा में शराब की एक सरकारी दुकान में आग लगाने की सूचना मिली थी और फिर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि शराब दुकान के मालिक ने इस सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कुछ महिलाएं दुकान से शराब की पेटियां निकाल कर उन्हें आग के हवाले कर रही हैं और बाद में दुकान में आग लगा देती हैं। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ‘नारी शक्ति जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रही है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गांव के लोग शराब की दुकान से परेशान थे और उन्होंने प्रशासन से इसे हटाए जाने की कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भाषा सं ब्रजेन्द्र सुरभि
सुरभि