Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

तेलंगाना में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

हैदराबाद, 10 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के जोगुलंबा गडवाल और निर्मल जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक खेती से जुड़े मजदूर थे और घटना के समय बारिश हो रही थी।

पुलिस ने बताया कि जोगुलंबा गडवाल जिले के ऐज़ा मंडल में एक पेड़ के नीचे खड़े छह लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना निर्मल जिले के पेंबी थाना क्षेत्र में हुई, जहां आकाशीय बिजली गिर जाने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये लोग एक खेत के पास एक शेड के नीचे खड़े थे।

भाषा

यासिर माधव

माधव