Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो बच्चियों की मौत, विभागाध्यक्ष हटाए गए, छुट्टी पर गए अधीक्षक

इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 सितंबर (भाषा) इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के हमले के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत के मामले में एमवायएच प्रशासन ने बच्चों की सर्जरी के विभाग के अध्यक्ष को बुधवार को पद से हटा दिया, जबकि अस्पताल के अधीक्षक अचानक 15 दिन की छुट्टी पर चले गए। एमवायएच के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एमवायएच, शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्राध्यापक डॉ. ब्रजेश लाहोटी को एमवायएच में बच्चों की सर्जरी के विभाग के अध्यक्ष पद से हटाकर सह प्राध्यापक डॉ. अशोक लड्ढा को इस महकमे का नया प्रमुख बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि एमवायएच के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव अपने ‘अत्यंत खराब स्वास्थ्य’ का हवाला देते हुए 15 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक चूहों के काटे जाने के बाद नवजात बच्चियों की मौत के मामले में एमवायएच प्रशासन छह अन्य अधिकारियों पर पहले ही अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुका है जिसमें निलंबन और पद से हटाए जाने के कदम शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त और एक सितंबर की दरम्यानी रात एमवायएच के आईसीयू में चूहों ने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों से जूझ रही दो नवजात बच्चियों पर हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इनमें से एक बच्ची का परिवार देवास जिले में रहता है, जबकि दूसरी बच्ची का परिवार धार जिले का निवासी है।

घोर लापरवाही के आरोपों से घिरा एमवायएच प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्यगत परेशानियों से दम तोड़ा।

आदिवासी संगठन ‘जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस)’ इस मामले में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. अरविंद घनघोरिया और एमवायएच के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव के निलंबन और सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है।

भाषा हर्ष सुरभि

सुरभि