अहमदाबाद, 10 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि गुजरात के साणंद विधानसभा क्षेत्र में सभी लंबित कार्य अगले चार वर्ष में पूरे कर लिए जाएंगे। साणंद शाह के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के अंतर्गत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।
शाह ने कहा, “पिछले छह वर्षों से हम साणंद विधानसभा क्षेत्र को एक सुनियोजित डिजाइन के माध्यम से विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2029 तक साणंद का एक भी गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। हम अगले चार वर्षों में साणंद में सभी लंबित कार्य पूरे कर लेंगे।”
उन्होंने साणंद के लिए 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को ऑनलाइन संबोधित किया।
शाह ने कहा कि उन्होंने सांणंद और इससे लगी बावला नगरपालिका क्षेत्रों में कौन-कौन सी सुविधाओं का अभाव है, इसकी एक सूची तैयार की है।
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने आगामी चार वर्षों में इन दोनों नगरपालिकाओं में सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं, सीवर लाइन और पेयजल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक योजना तैयार की है।
शाह ने कहा, 'साणंद की अपनी हालिया यात्रा के दौरान, मैंने स्थानीय उद्योगपतियों से मुलाकात की और इस बारे में चर्चा की कि वे आसपास के गांवों के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने अगले डेढ़ से दो वर्षों के दौरान इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने सीएसआर फंड से 150 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है।'
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश