केंद्रपाड़ा, 10 सितंबर (भाषा) ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
पुलिस ने बताया कि निलिकाना गांव स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्थापित यह प्रतिमा मंगलवार रात को क्षतिग्रस्त की गई।
उन्होंने बताया कि प्रतिमा को उखाड़कर उसका चेहरा विरूपित कर दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी देबदत्त सत्पथी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और राष्ट्रपिता का अपमान है। शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।’’
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298 (पूजा स्थल या पवित्र वस्तु का अपमान) समेत विभिन्न धाराओं तथा 1971 के ‘राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देराबिश थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद दास ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा राखी माधव
माधव