Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

संभल में जल्द स्थापित की जाएगी एटीएस इकाई

संभल (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) संभल जिले में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक इकाई स्थापित की जाएगी। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है।

पुलिस अधीक्षक (संभल) कृष्ण कुमार विश्नोई ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार संभल में एक एटीएस इकाई स्थापित की जाएगी। शुरुआत में यह सत्यव्रत पुलिस चौकी से काम करेगी। स्थायी इकाई के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और इसकी स्थापना के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।’’

अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित इकाई निगरानी को मजबूत करेगी और क्षेत्र में राष्ट्र-विरोधी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद करेगी।

भाषा सं. सलीम सुरभि

सुरभि