Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

झारखंड में पुलिस ने तस्करों के चंगुल से दो युवतियों को बचाया

साहिबगंज, 10 सितंबर (भाषा) झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए बुधवार को एक जोड़े को गिरफ्तार किया और दो युवतियों को बचा लिया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

पुलिस ने जोड़े से नकदी भी बरामद की, जो उन्होंने युवतियों को दिल्ली तथा मुंबई में एजेंट के पास भेजने के बदले में ली थी।

ये दोनों युवतियां आदिवासी हैं और 15 और 20 साल की हैं।

साहिबगंज टाउन थाने के प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सकरोगढ़ इलाके में गणेश मंदिर के पास एक घर में छापा मारा गया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि किराए के मकान में रहने वाले लोग लड़के-लड़कियों को मजदूरी के लिए महानगरों में भेजते हैं। छापेमारी के दौरान हम दो युवतियों को छुड़ाने में कामयाब रहे और इस धंधे में लिप्त एक जोड़े को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि बचाई गईं युवतियां पड़ोसी पाकुड़ जिले की हैं और उनके अभिभावकों को यह विश्वास दिलाकर उन्हें साहिबगंज लाया गया था कि उन्हें दिल्ली और मुंबई में काम करके अच्छा वेतन मिलेगा।

गुप्ता ने कहा, ‘‘जोड़ा - मैरी सोरेन और संजय सोरेन - साहिबगंज जिले के निवासी हैं। हमें संजय का पीछा करना पड़ा, जो घर की दीवार फांदकर भागने की कोशिश कर रहा था।’’

पुलिस ने बताया कि मैरी सोरेन को इससे पहले 2013 में भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बचाई गई युवतियों के माता-पिता को बुलाया है और युवतियों को बाल कल्याण समिति के पास रखा गया है।’’

पुलिस ने 41,070 रुपये नकद, कई फर्जी आधार कार्ड, तीन मोबाइल फोन और बैंक दस्तावेज भी बरामद किए, जिनसे पता लगता है कि एजेंट ने लड़कियों को दूसरे शहरों में काम पर भेजने के लिए लेनदेन किया था।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश