Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

चोटरानी, ​​आकांक्षा और तन्वी पीएसए चैलेंजर के सेमीफाइनल में

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) वीर चोटरानी, ​​आकांक्षा सालुंखे और तन्वी खन्ना बुधवार को यहां पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 2 के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

शीर्ष वरीय चोटरानी ने पुरुषों के वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिस्र के सेफ शेनावी को 36 मिनट में 9-11, 11-4, 11-9, 11-3 से हराया और अब बृहस्पतिवार को अंतिम चार चरण में उनका सामना हांगकांग के मिंग होंग टैंग से होगा।

महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त आकांक्षा ने क्वार्टर फाइनल में मिस्र की आठवीं वरीयता प्राप्त लोजैन गोहारी को 29 मिनट में 11-5, 11-5, 12-10 से हराया और अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनकी भिड़ंत छठी वरीय हमवतन तन्वी से होगी।

जयपुर में पहले चरण में उपविजेता रहीं तन्वी ने तीसरी वरीय फ्रांस की एनोरा विलार्ड को 27 मिनट में 11-4, 11-9, 11-9 से हराया।

वहीं सातवे वरीय सूरज कुमार चंद को 51 मिनट तक चले पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में शिंग फंग लैम से हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग के उनके प्रतिद्वंद्वी ने दो बार वापसी करते हुए 6-11, 11-5, 3-11, 11-6, 11-6 से जीत हासिल की।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर