जूनागढ़ (गुजरात), 10 सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नेपाल में हिंसा के बारे में भारत के विदेश सचिव से बात की है, जिन्होंने पड़ोसी देश में फंसे लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है।
वह यहां आयोजित कांग्रेस पार्टी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
खरगे ने कहा, ‘‘सरकार को नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। कई लोग हवाई अड्डे पर हैं, कई सड़कों पर और होटलों में हैं। मैंने कल विदेश सचिव से बात की और उन्होंने कहा कि वहां फंसे लगभग 1,000 भारतीयों को जल्द ही वापस लाया जाएगा।’’
नेपाल में एक दिन पहले ही सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कारण के पी ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी।
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में घुस गए थे जिसके तुरंत बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया था। हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा।
भाषा शफीक माधव
माधव