नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा और रक्षा आदि क्षेत्रों में अपने संबंधों की व्यापक समीक्षा की।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी और यूएई की अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशमी ने नयी दिल्ली में अपनी वार्ता के दौरान यह समीक्षा की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मिसरी और हाशमी ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की, जिसमें व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में जारी पहल के साथ-साथ उच्च-स्तरीय बैठकों के दौरान लिए गए प्रमुख निर्णयों के कार्यान्वयन का जायजा लिया।’’
बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
समझा जाता है कि बातचीत के दौरान पश्चिम एशिया की समग्र स्थिति पर भी चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘भारत और यूएई के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। यूएई में 43 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं।’’
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार 100.05 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश