चंडीगढ, 10 दिसंबर (भाषा) शौर्य बिनू ने बुधवार को यहां पहले आईजीपीएल आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से एक शॉट की बढ़त बना ली।
गगजीत भुल्लर, एम धर्मा और एमेच्योर कृष चावला दो अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा स्थानीय खिलाड़ी हरेंद्र गुप्ता भी पार स्कोर बनाने में सफल रहे। वह एक अंडर 71 के स्कोर से पांचवें स्थान पर हैं।
इस प्रतियोगिता में महिला पेशेवर और एमेच्योर खिलाड़ियों की उपस्थिति एक और बड़ा आकर्षण रही क्योंकि डेढ़ करोड़ रुपये इनामी इस प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ 10 महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं।
समान पुरस्कार राशि के लिए खेल रही महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ स्कोर जाह्नवी बख्शी का रहा जिन्होंने एक ओवर 73 का स्कोर बनाया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता