Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दिल्ली में वित्तीय विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प को शांत कराने वाले एक व्यक्ति की मौत

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) दिल्ली के प्रेम नगर में पैसे को लेकर विवाद में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प को शांत करने की कोशिश करते समय 42 वर्षीय एक व्यक्ति की गलती से ईंट लगने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार दोपहर प्रेम नगर-तीन, किराड़ी में हुई। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि डेयरी मालिक कृष्णन कुमार ने जनवरी 2024 में राजकुमार को अजय और उनके पिता आनंद कुमार के जरिए 2.5 लाख रुपये उधार दिए थे। इसके बाद राजकुमार कथित तौर पर फरार हो गया।

उपायुक्त ने कहा, ‘‘मंगलवार को जब कृष्णन कुमार ने उसे ढूंढ निकाला, तो अजय और आनंद कुमार के घर पर एक बैठक बुलाई गई, जहां विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।’’

झड़प के दौरान पड़ोसी सुनील और उनकी पत्नी ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

उपायुक्त ने कहा कि झड़प के दौरान एक ईंट फेंकी गई, जो सुनील को लगी। उन्होंने बताया कि सुनील और आनंद कुमार (60) घायल हो गए और उन्हें मंगलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया। सुनील को बाद में महाराजा अग्रसेन अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (हत्या के समकक्ष अपराध न होने पर) और 3(5) (संयुक्त जिम्मेदारी) के तहत अजय, उनके पिता आनंद कुमार, माता सुमित्रा और चाची पुष्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पुष्पा, सुमित्रा और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उपायुक्त ने कहा, ‘‘इस बीच, आनंद कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें कृष्णन ढंकार, उनकी पत्नी गीता देवी और उनके बेटे हिमांशु उर्फ मोनू ने लाठियों से पीटा।’’

उनकी शिकायत और चिकित्सकीय जांच के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 110 (हत्या के प्रयास) और 3(5) के तहत दूसरा मामला दर्ज किया। कृष्णन ढंकार, उनकी पत्नी और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव