Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

यूको बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटाई, 10 वर्षीय प्रतिभूति पर मानक दर बढ़ाई

कोलकाता, 10 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने सभी अवधियों के लिए कोष की सीमांत लागत पर आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती करने के साथ अपनी 10-वर्षीय सरकारी प्रतिभूतियों पर प्रतिफल बढ़ा दिया है।

एमसीएलआर ज्यादातर खुदरा और कंपनी ऋणों के लिए मानक दर के तौर पर काम करता है।

बैंक ने बुधवार को कहा कि 10 सितंबर से प्रभावी, एक वर्षीय एमसीएलआर को 8.95 प्रतिशत से घटाकर 8.90 प्रतिशत कर दिया गया है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक दिन के लिए, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की ऋण अवधि के लिए ऐसी उधारी दरों में भी 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है।

यूको बैंक ने 10-वर्षीय सरकारी प्रतिभूति के प्रतिफल में संशोधन किया है। इसे 6.51 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.78 प्रतिशत कर दिया गया है।

बैंक ने कहा कि रेपो दर से जुड़ी दरें, आधार दर और मानक प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम